जमशेदपुर : नेशनल परमिट युक्त कमर्शियल ट्रक-ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन देश के किसी भी राज्य में कराने पर उसे मान्यता देने की मांग को लेकर ट्रक एवं ट्रेलर्स ओनर्स-ऑपरेटर्स की ओर से गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला और ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर थाना के दारोगा ने विधवा को 3 दिनों तक कमरे में बंद कर बनाया हवस का शिकार
गाड़ी मालिकों को लग रहा 25 लाख तक फाइन
एसोसिएशन की ओर से मंत्री नितिन गडकरी को बताया गया कि झारखंड में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर 25 लाख रुपये तक क फाइन गाड़ी मालिकों पर लगाने का काम किया जा रहा है. फाइन नहीं देने की स्थिति में गाड़ियों को जब्त करने का भी काम किया जा रहा है. ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ गयी है.
मोटर वाहन अधिनियम को वैधानिक करने की माग
नेशनल परमिट युक्त कमर्शियल ट्रक और टेलर्स का रजिस्ट्रेशन देश के किसी भी राज्य में कराने के कानून को मोटर वाहन अधिनियम में वैधानिक रूप प्रदान करने की मांग की गयी है. ऐसा होने से इस तरह की आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी. देश में व्यावसायिक परिवहन व्यवसाय को आसान और सरल बनाकर गतिमान किया जा सकता है. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह छीरे, चेयरमैन सतबीर सिंह सोमू, राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार गुंजन यादव आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा