जमशेदपुर : अद्ध शहरी बागबेड़ा में इन दिनों पुलिस टीम पर चोरों का गैंग भारी पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे के अंतराल में चोरों ने चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना को अंजाम तो थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर ही हनुमान मंदिर में दिया गया था. वहीं दूसरे दिन बागबेड़ा के एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों ही घटनाओं में पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना के बाद पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है.
सुरेंद्र जेनरल स्टोर में दूसरी बार की चोरी
हरहरगुट्टू के सुरेंद्र जेनरल स्टोर में चोरों ने दूसरी बार रविवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुरेंद्र के अनुसार कल रात दुकान के पीछे से चोर भीतर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से 25 हजार रुपये के सामान और 3 से 4 हजार रुपये नकद ले गए. इसके पहले चोर ने लोहे के गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे. पहली बार जब चोरी हुई थी तब चोरों ने ग्रिल को ही काट दिया था. घटना के बाद से सुरेंद्र काफी डरे-सहमे से हैं.