Ashok Kumar
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का करीबी कन्हैया सिंह पर शहर के अलग-अलग थाने में 19 मामले दर्ज हैं. एक मामले में उसे सजा भी हुई है. सजायाफ्ता कन्हैया सिंह अभी पे-रोल पर बाहर आया था. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. एसएसपी के साथ सिटी एसपी के विजय शंकर भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपराधी कन्हैया सिंह को सड़क पर घुमाया गया
चार मामले में चल रहा था फरार
एसएसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह कुल चार मामले में फरार चल रहा था. चार को छोड़ बाकी के सभी 19 मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में सौंपा जा चुका है.
जमीन का भी कर रहा था कारोबार
कन्हैया सिंह के बारे में एसएसपी ने कहा कि वह जमीन का भी कारोबार कर रहा था. लोगों के साथ मारपीट करना और भय दिखाने के लिये हथियार लहराने का काम करता था. होटल में खाना खाकर रुपये मांगने पर धमकी भी देने का काम करता था.
घर से किया गया हथियार बरामद
एसएसपी ने कहा कि कन्हैया सिंह के घर पर छापेमारी कर हथियार के साथ दो कारतूस भी बरामद किया गया है. वह अपने पास भी हथियार रखता था. इसके अलावा बॉडीगार्ड अंशु चौहान और बबलु भी हथियार रखता था. गुरुवार को पूछताछ करने के बाद कन्हैया सिंह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कानपुर से गिरफ्तार अपराधी कौन है कन्हैया सिंह