जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का गुर्गा स्वराज गागराई को शहर की पुलिस ने डिमना चौक पर हथियार के साथ दबोच लिया है. वह एमजीएम हिल व्यू कॉलोनी का रहने वाला है. उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है. उसके बाद ही पुलिस की ओर से जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया. इसका खुलासा आज प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से प्रेसवार्ता में किया गया.
एमजीएम डिमना चौक की है घटना
स्वराज गागराई बाइक पर था. इस बीच ही डिमना चौक पर पुलिस की ओर से प्लानिंग के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच ही उसे दबोच लिया गया. जांच के दौरान उसकी कमर से हथियार भी बरामद किया गया.
हत्या की बना था योजना
पूछताछ ने स्वराज ने पुलिस को बताया कि वह कार में घूम रहा था और किसी की हत्या करने की योजना बना रहा था. उसने बताया कि वह अपराधी गणेश सिंह के कहने पर हत्या की योजना बना रहा था. वह किसकी हत्या की योजना बना रहा था इसका खुलासा पुलिस की ओर से नहीं किया गया है.
2023 में जलसा के पास फायरिंग में गया था जेल
इसके पहले स्वराज गागराई ने 11 सितंबर 2023 में जलसा बीयर बार में ही फायरिंग किया था और जेल भी गया था. इसके पहले वह बीयर बार से मालिक से उलझ गया था. देर रात होने का हवाला देकर उसे बार से जाने की सलाह भी दी थी. तब भी ग्रामीण एसपी के रूप में ऋषभ गर्ग ही थे. स्वराज अखिलेश सिंह का खास गुर्गा है. उसके खिलाफ शहर के कई थाने में मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.
