जमशेदपुर : झामुमो नेता उपेंद्र सिंह, सोनू सिंह, रामसकल यादव समेत कई की हत्या का आरोपी गैंगस्टर अखिलेश सिंह का करीबी हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह को पुलिस ने बिहार के आरा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद जमशेदपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर आएगी. इसके बाद ही गिरफ्तारी की पूरी घटना का उद्भेदन हो सकेगा. हरिश पर जमशेदपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे अपने मुखबिरो की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के पूर्व उसकी ठीक से पहचान की गई थी. उसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अचानक से छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
8 मार्च 2018 को भी हुआ था गिरफ्तार
हरीश की बात करें तो इसके पहले वह 8 मार्च 2018 को भी पटना से ही गिरफ्तार हुआ था. जब एसटीएफ टीम की ओर से उसे पटना के एलसीटी घाट स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था. तब गिरफ्तारी के बाद उसकी जमानत होते ही वह फरार हो गया था.
उपेंद्र सिंह, रामसकल यादव की हत्या का है आरोपी
हरीश सिंह पर उपेंद्र सिंह, रामसकल यादव समेत अन्य कई हत्या का आरोपी है. वह अखिलेश गैंग का सबसे कुख्यात शूटर है. नीतीबाग कॉलोनी में हुई फायरिंग में भी वह नामजद आरोपी है.
बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती का है
हरीश शहर के बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में रहता था. उसने सबसे पहले गरमनाला गैंग के साहेब सिंह के भगिना सोनू सिंह की हत्या की थी. तब वह शहर में सुर्खियों में आया था.