जमशेदपुर : गीतिलता स्कूल में घुसकर छात्राओं के साथ बदसलूकी करने और छात्रों के साथ मारपीट करने की घटना की केरूआडुंगरी पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थानीय मुखिया के साथ मिलकर विद्यालय का दौरा कर थाना प्रभारी से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
पूर्व वार्ड सदस्यों में भी आक्रोश
इसके अलावा, ग्रामवासियों और पूर्व वार्ड सदस्यों ने भी इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य श्री लक्ष्मण हेंब्रम, गोसाई संग्राम बास्के, सुधीर मुर्मू, मानसिंह सरदार, बिनोद महतो, शिव चरण टुडू, संग्राम बास्के, सावना बास्के, राजेन बास्के सहित आसपास के ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
प्रशासन को दें संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी
विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विद्यालय अथवा प्रशासन को दें.