जमशेदपुर : टिनप्लेट काली मंदिर में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आईएसडब्ल्यूपी कंपनी के प्रस्तावित परियोजना के तहत विस्तारीकरण को लेकर की गई थी, जिसमें जमशेदपुर एसडीओ पीयूष सिन्हा और प्रदूषण बोर्ड के प्रतिभा प्रिया मौजूद थी. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वैसे इस कार्यक्रम में पर्यावरण के संरक्षण और प्रदूषण पर कैसे रोक लगाया जाए, इस पर चर्चा की जानी थी, लेकिन इस विषय पर चर्चा होने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने कंपनी विस्तारीकरण से होने वाली समस्याओं को लेकर उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया और इसको लेकर विरोध भी दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बेटे ने कहा जान मारकर नाली में फेंक दो
0.5 मीलियन टन होना है कंपनी में उत्पादन
आपको बता दें कि कंपनी का प्रस्तावित परियोजना 0.5 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन किया जाना है, जिसको लेकर कंपनी का विस्तार किया जाएगा. इसकी जद में सार्वजनिक खेल के मैदान और कई कंपनी क्वार्टर आ जाएंगे. ऐसे में क्षेत्रवासियों का कहना है कि बच्चो का खेलकूद एवं अन्य समारोह का भी आयोजन इसी मैदान में होता था, जिससे कंपनी अधिग्रहण कर लेगी ऐसे में क्षेत्र के लोग इससे वंचित हो जाएंगे. साथ ही दायरा बढ़ने से क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ेगा और इसके अलावा कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होगी, जिस पर एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि उनकी सारी बातों को दर्ज कर लिया है, जिसे कंपनी और संबंधित विभाग को इस से अवगत कराते हुए समस्या के निदान के लिए पहल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घर में घुसकर दिन-दहाड़े मोबाइल की चोरी