JAMSHEDPUR : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए आम बजट का सीधा प्रसारण देखने के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन बिष्टुपुर में बड़ा टीवी लगाया गया। बजट का सीधा प्रसारण को देखने के लिए चैंबर के पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे। टीवी में वित्त मंत्री का भाषण को देखकर भले प्रधानमंत्री अपना टेबल ठोक कर खुशी व सहमति प्रकट कर रहे थे, लेकिन चैंबर के पदाधिकारी व उद्यमी के चेहरे पर एक बार भी खुशी नहीं झलकी। सभी बजट भाषण के अंत तक इस आस में बैठे रहे कि अब वित्तमंत्री व्यापारियों के हित में इनकम टैक्स का वर्तमान सीमा बढ़ाएंगे, लेकिन नहीं बढ़ाया गया। व्यापारियों व उद्योग के लिए कोई खास घोषणा या रियायत नहीं देने पर उद्यमी के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रहा था। इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, पूर्व अध्यक्ष सह कैट झारखंड के महासचिव सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, दिलीप गोलझा, महेश सोंथालिया, अनिल मोदी के अलावा काफी संख्या में व्यापारी व उद्यमी उपस्थित थे। चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि इस बजट में व्यापारियों को देखते हुए कोई बजट पेश नहीं किया गया है। आयकर की सीमा को यथावत रखा गया है, जबकि वर्षो से मांग की जा रही है की आयकर की सीमा बढ़ाई जाए। उन्होंने इस बजट को संतुलित बजट बताया और कहा कि कुल मिलाकर यह बजट अच्छा है, संतुलित है विकास के प्रति सजग है। भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए एक सार्थक कदम उठाया है जिसका व्यापारी वर्ग स्वागत करता है। वहीं, मुरलीधर केडिया ने कहा कि यह एक बेहतर बजट है। विकास आने वाले सालो में देखने को मिलेगा, आयकर स्लैब में छुट मिलने की संभावना थी लेकिन नहीं मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि आयकर के कानून में कई सुविधाएँ मिली होंगी।