जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड फारेस्ट ब्लाक पंचायत के ग्रामीण हमेसा भारी बारिश के कारण पुल झ्र पलिया डूबने से शहर से बार-बार संपर्क टूटने से ग्रामीण परेशान हैं। बार बार गुहार लगाने पर कोई करवाई नहीं होने से ग्रामीण नीरास हो कर कहते हैं आखिर करे भी तो क्या करे अब को उपर वाले पर भरोसा है। बारिश का मौसम आते ही पुल पुलिया डूब जाने से आने जाने की समस्याओं से हर वर्ष जूझ रहे हैं। कोतोपा, टेंडाकोचा, पुंडीबूरु, भालुभासा, जोजोगोड़ा, काकड़ाझरना, गुंडुरिया, बड़ेदा के निवासी बारिश के मौसम में जर्जर सड़क और टुटी हुई पूलों की वजह बाजार से, प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय और अस्पतालों तक नहीं पहुंच सकते पाते हैं। क्योंकि टुटी पूलों के ऊपर से पानी बह ता है। जानकारी दूं कि यहां के लोग कई बार लोकसभा, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं। अभी आने वाली चुनावों का भी बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं। पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजित भूमिज ने कहा कि पिछली बार जब यास तूफान आया था तो हम लोगों का संपर्क शहरी क्षेत्र से पूरी तरह से टूट गई थी जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जन प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जो बहुत चिंतनीय विषय है इसीलिए लोग थक कर कह रहे हैं कि आखिर करें तो क्या करें ? कोई भी तो सुनता नहीं है।