जमशेदपुर : खड़गपुर रेल मंडल में पड़ने वाले घाटशिला और चाकुलिया रेलवे स्टेशनों को मॉडल बनाने की योजना अब रेलवे की ओर से बनाई गई है. इस दिशा में डीआरएम केआर चौधरी खुद ही पहल कर रहे हैं. वैसे घाटशिला स्टेशन पर फिलहाल प्लेटफार्मों की संख्या सात है, लेकिन प्लेटफार्मों पर यात्री सुविधाएं नगण्य है. डीआरएम की पहल से सभी प्लेटफार्मों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी.
डीआरएम ने लिया यात्री सुविधाओं का जाएगा
डीआरएम ने चाकुलिया और घाटशिला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा से संबंधित विषयक पर जायजा लिया. दोनों स्टेशनों पर जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उसे समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया.
घाटशिला में खान-पान स्टॉल का आदेश
डीआरएम ने घाटशिला स्टेशन का निरीक्षण के दैरान यार्ड और पैनल रूम भी देखने के लिए पहुंचे थे. छोटे पुल और क्रॉसिंग गेट को भी देखा. घाटशिला स्टेशन पर एस्केलेटर का काम शुरू कराया गया है. स्टेशन पर खान-पान स्टॉल, वाटर वेंडिंग मशीन और फुट ओवरब्रिज बनाने का भी आदेश रेलवे की ओर से दिया गया है.