जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई । योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में पाटपुर, कुमारडुबी, गमारिया, राजलाबांध एवं साकरा पंचायत के रोजगार सेवक तथा पंचायत सचिव को लेबर बजट कम होने पर अंतिम चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निदेश दिया गया । साथ ही आम बागवानी में पाथर, राजलाबांध, साकरा, चिंगड़ा, भितिया, केशरदा पंचायत में 0.5 एकड़ में कार्य होने पर योजना में तेजी लाने तथा गमारिया पंचायत में आम बागवानी का कार्य शुरू नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को सख्त निर्देश देते हुए दो दिनों के अंदर योजना चालू कर गड्ढा खोदाई का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । आवास योजना की समीक्षा के क्रम में 100 से अधिक आवास निर्माण अपूर्ण रहने की स्थिति में माटिहाना, कुमारडुबी, डोमजुड़ी, गोपालपुर, खण्डमौदा एवं बहुलिया पंचायत के पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया एवं जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया ।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे ।