जमशेदपुर : गिरीश चनाचूर के कर्मचारी राजू मंडल की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. वह आजसू पार्टी का कार्यकर्ता भी था. साथ ही, राजू मंडल बीते 12 वर्षों से गिरीश चुनाचूर में कार्यरत था, जिसकी तबियत खराब होने पर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, लेकिन इसी बीच राजू की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर आजसू साकची मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह और महामंत्री जितेंद्र यादव वार्ता करने गए, लेकिन कंपनी अधिकारियों ने वार्ता से इंकार कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)
इस पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और प्रवक्ता अप्पू तिवारी के साथ सनातन उत्सव समिति संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह के साथ गोलमुरी थाना प्रभारी राजन सिंह के समक्ष आशीष पटेल, धवल कुमार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान तय हुआ कि मृतक की पत्नी को 16 हजार मासिक पगार और दोनों बच्चों के 12th तक की पढ़ाई का खर्चा कंपनी वहन करेगी. इसके साथ ही, राजू मंडल के क्रिया कर्म के लिए 1 लाख रुपया नकद राजू मंडल की पत्नी शांति देवी के बैंक एकाउंट में दिया गया. इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी राजू मंडल के परिवार के साथ आगे भी खड़ा रहेगी.