जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के किशोरीनगर में किराये का मकान में रहने वाली संतोषी कुमारी (21) ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दूसरे दिन सुबह तब मिली जब कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला. इसके पहले मकान मालिक की ओर से घटना की जानकारी परिजनों को मोबाइल फोन पर दी गई थी. आखिर संतोषी ने आत्महत्या क्यों की है. इसकी जांच पुलिस अभी कर रही है.
परिवार रहता है चंडीनगर में
संतोषी के परिजनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि संतोषी किराए का मकान में किशोरीनगर में अकेली रहती थी. जबकि परिवार के बाकी सदस्य सीतारामडेरा के चंडीनगर में रहते हैं. संतोषी कुमारी किशोरीनगर रहकर पढ़ाई करती थी. घटना के पीछे के कारणों की जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है.