Ashok Kumar
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में तेज गर्मी के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल से लौटते समय खासा परेशानी हो रही है. गुरुवार की बात करें तो धालभूमगढ़ के आदर्श मध्य विद्यालय में कक्षा 3 की छात्रा दिव्यांशु कुमारी को गर्मी और तपिश के कारण नाक से खून बहने लगा. बीमार पड़ गई. ऐसी घड़ी में स्कूल प्रबंधन को समय में परिवर्तन करने की जरूरत है. इस विषय को लेकर भाजपा नेता कुणाल षाढ़ंगी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से बात की है और इस दिशा में पहल करने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने में 3 को जेल
41 डिग्री तक पहुंचा गर्मी का पारा
शहर की बात करें तो इसका पारा 41 डिग्री तक पहुंच गयी है. जिस तरह से तपिश बढ़ रही है उसके हिसाब से आनेवाले दिनों में गर्मी और रूलायेगी. इसका सीधा प्रभाव स्कूल के छोटे बच्चों पर पड़ रहा है. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि गुरुवार को जिले के आदर्श मध्य विद्यालय, धालभूमगढ़ के कक्षा तीन की छात्रा दिव्यांशु कुमारी का बढ़ती गर्मी व तपिश के कारण नाक से खून बहने लगी और वे बीमार पड़ गई. स्कूल का समय सुबह 6.30 बजे से 11 बजे तक करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय सिंह प्रकरण में भाजपा में उभरी गुटबाजी के बीच संगठन में दिखी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की धाक