जमशेदपुर : कुड़मी आंदोलन को लेकर जहां रेलवे की ओर से अधिकांश ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है वहीं रविवार को कुरला एक्सप्रेस (18030) और गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) को टाटानगर स्टेशन से मुंबई के लिये रवाना करने की हरी झंडी रेलवे की ओर से दी गयी है. दोनों ट्रेनों को सिर्फ 9 अप्रैल को ही टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चौथे दिन कुड़मी समर्थकों को रेलवे लाइन से हटाने की है योजना
टाटानगर स्टेशन पर ही खड़ी है दोनों ट्रेनों की रेक
गीताजिल एक्सप्रेस और कुरला एक्सप्रेस ट्रेनों की रेक टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही पिछले चार दिनों से खड़ी है. इस कारण से रेलवे की ओर से रेक को मुंबई के लिये रवाना करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिये चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी अपने स्तर से पूरी तैयारियां कर रहे हैं.
दोनों ट्रेनों में उमड़ेगी यात्रियों की भारी भीड़
रेलवे की ओर से गीतांजलि एक्सप्रेस और कुरला एक्सप्रेस को 9 अप्रैल को टाटानगर स्टेशन से रवाना करने की घोषणा किये जाने के बाद इसमें रेल यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ेगी. चार दिनों से रेल यात्री मुंबई जाने की बाट जोह रहे हैं. हो सकता है रेल यात्रियों को ट्रेन के भीतर खड़ा होने के लिये भी जगह नहीं मिले. वहीं दूसरी ओर से रेल अधिकारी यह प्रयास कर रहे हैं कि रेल यात्रियों को परेशानी नहीं हो.
इसे भी पढ़ें : खेमासुली : रेलवे ने चौथे दिन 72 ट्रेनों को किया रद्द