जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 110 बाई सिक्स कर्मचारियों को गेट पास दिए जाने के बाद रविवार को उन्हें ट्रेनिंग रूम में सुरक्षा से संबधित ट्रेनिंग दी गई। सोमवार से सभी को अलग-अलग विभागों में काम करने के लिए भेजा जाएगा। यहां पर वे एक साल तक प्रोबेशन पीरिएड में काम करेंगे।
कागजात के अभाव में पांच स्थायी होने से रह गए वंचित
बोनस समझौते के साथ ही 221 बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायी करने पर सहमति बनी थी। लेकिन इसमें पांच वंचित रह गए। कारण यह है कि उन्होंने संबंधित कागजातों को समय पर प्रस्तुत नहीं किया था। इस कारण से वे मेडिकल से भी वंचित रह गए। वर्ष 2019 की बात करें तो 306 को स्थायी किया गया था। वर्तमान में कंपनी के भीतर 3500 अस्थायी मजदूर कार्यरत हैं।
एक जनवरी को छुट्टी के एवज में तीन को लिया गया काम
टाटा मोटर्स कंपनी में एक जनवरी को छुट्टी देने के एवज में तीन जनवरी को सभी से काम लिया जाएगा। ऐसा सर्कुलर पहले ही जारी कर दिया गया था। टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस को रविवार को भी खुली थी।