जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेल कर्मचारियों का पिछले 18 माह से टीए और ओटी नहीं मिला है. इसको लेकर वे मंडल स्तर पर भी अपनी बातों को रख चुके हैं, लेकिन जब इसका समाधान होता नहीं दिखा तब रेल जीएम के समक्ष मुद्दे को मेंस कांग्रेस की ओर से उठाया गया है. जीओम को बताया गया कि 27 हजार रेल कर्मचारियों की समस्या अब विकराल होती जा रही है. मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शिशि कुमार मिश्रा की ओर से रेल जीएम एके मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
रेल कर्मचारियों की समस्याओं को जानने के बाद रेल जीएम ने इसका समाधान करने का भी आश्वासन दिया है. साथ ही इसके लिए मंडल के डीआरएम को भी दिशा-निर्देश दिया है.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
रेल जीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मंडल संयोजक शशि मिश्रा के अलावा सीनी शाखा सचिव संजय सिंह, आदित्यपुर शाखा सचिव ए गौतम कुमार, टाटा मुख्यालय के सचिव अनिल चौधरी, मंडल रनिंग शाखा सचिव मनोज साह, वरूण चक्रवर्ती, शैलेश त्रिपाठी, प्रभात सिंह, वासुदेव मुर्मू, बी रवि कुमार आदि शामिल थे.