जमशेदपुर।
सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को अक्सर राहगीरों के द्रारा अस्पताल ले जाने में कई बार संकोच किया जाता है। इसी संकोच के कारण घायल व्यक्ति का इलाज सही समय पर नही होने के कारण उसकी मौत हो जाती है। इस मामले में अमूमन राहगीर की यह सोच होती हैं कि यदि घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर गए, तो पुलिस के बयान व कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। इस कारण वह घायल की सहायता नहीं करता है। इसका नतीजा यह होता हैं कि घायल व्यक्ति को सही समय पर इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो जाती है।
इसको लेकर पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने इसके लिए पहल की हैं कि घायल व्यक्ति को यदि कोई भी राहगीर सही समय पर अस्पताल पहुंचा देता है। तो जिला प्रशासन घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए का इनाम देगी। संबंधित व्यक्ति को अपना नाम सिर्फ अस्पताल के रजिस्टर में एंट्री करवानी होंगी। इसके बाद जिला प्रशासन उसे पुरस्कृत करेगा। वहीं, अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को अपना नाम सिर्फ अस्पताल के रजिस्टर में एंट्री करवानी होगी।
इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति (Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु 5000/- रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। उन्होने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें, सुनहरा घंटा में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय उपचार मिल जाने से जान बचाई जा सकती है।