Jamshedpur : पाकिस्तान पर भारत की जीत 50वीं सालगिरह के मौके पर निकली स्वर्णिम विजय मशाल मंगलवार को बिस्टुपुर के टाटा स्टील के मुख्य द्वार पहुंची। यहाँ बैंड की धुन पर मशाल को सलामी दी गई। इस मौके पर कैप्टन आदित्य प्रसाद सिंह राठौर ने कहा कि हमारी सेना ने बड़ी ही वीरता पूर्वक इस युद्ध में विजय प्राप्त किया था। उन्होंने बताया इस तरह से सेना को सम्मान देने के साथ-साथ इस लड़ाई को लड़ने वाले पुरे प्लाटून को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल ने कहा कि यह टाटा स्टील के लिए बड़े गर्व की बात है। यह इतिहास के पन्नों पर अंकित होगा। उन्होंने कहा आज से 80 वर्ष पूर्व से ही टाटा स्टील भारतीय सेना के लिए विभिन्न तरह के गाड़ी और उपकरण बना रही है, जो सेना के कार्य में सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा हम सभी देशवासी इस स्वर्णिम मशाल का हृदय से नमन करते हैं, देश के सभी सेना का स्वागत करते हैं। इस अवसर पर सभी लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे।
केन्द्रीय विद्यालय पहुंची विजय मशाल
विजय मशाल शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए टाटा नगर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित केन्द्रीय विद्यालय पहुंची। यहां मशाल का भव्य स्वागत किया गया। इसके लिए स्कूल के छात्रों कि ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश भक्ति से संबंधित अलग- अलग गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए। उसके बाद आर्मी बैंड ने लोगों में देश भक्ति की समां बांधी। इस अवसर पर आर्मी के पदाधिकारियों के अलावा स्कूल के शिक्षक, छात्र और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।