Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबल टाउन में पुराने बस स्टैंड के समीप फूल तोड़ने के क्रम में पैर फिसल कर गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। दरअसल, मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे न्यू केबुल टाउन निवासी 70 वर्षीय किताबु सिंह रोजाना की तरह आज भी फुल तोड़ने के लिए घर से निकले। वह डी 5-26 नंबर के बाहर उमाशंकर सिंह के घर से फुल तोड़ ही रहे थे की उनका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर गिर पड़े। इससे उनके सिर में जोरदार चोट लगी जिससे उनकी मौत हो गई। किताबु सिंह केबुल कंपनी के कर्मचारी थे और उनकी कोई संतान नहीं थी। वे और उनकी पत्नी न्यू केबुल टाउन में भाड़े पर रहते थे। उनकी पत्नी ने बताया कि सुबह उनके पति घर से पूजा के लिए फूल तोड़ने की बात कह कर निकले थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्गा पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन ही रहेगा प्रभावी : उपायुक्त
अस्पताल ले गए थे लोग
वैसे घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद कुछ लोग किताबु सिंह को टिनप्लेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि किताबु सिंह हर रोज पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलते थे और आसपास के लोगों को फूल वितरित करते थे। पैर फिसलने की वजह से वे गिर गए और उनकी मौत हो गई है। उनकी पत्नी ने बताया कि सुबह बारिश हो रही थी इसलिए उन्होंने पति को घर से निकलने से रोका भी था, परन्तु वे नहीं माने। इधर, घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।