जमशेदपुर : जिले के एएसपी कुमार गौरव बुधवार को शहर के टेल्को, गोलमुरी और बर्मामाइंस के बाजारों में जांच अभियान में पहुंचे। इस बीच उनकी टीम को देखकर खासकर बाइक चालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा है। जो लोग हेलमेट नहीं पहने हुए थे उन्हें पुलिस टीम को देख भागते हुए नजर आए। कुछ लोग बगैर मास्क के भी आना-जाना कर रहे थे और बाजारों में घूम रहे थे। जिसे देखकर एएसपी ने जुर्माना लगाया और उन्हें चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
हेलमेट के चालको में अफरा-तफरी का माहौल
मौके पर पुलिस का कहना था कि सरकार की ओर से गाइड लाइन दिया गया है उसका हर हाल में पालन करना होगा। लॉकडाउन का भी हर हाल में सम्मान करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।