जमशेदपुर।
धन धन धन जन आया, जिस प्रसाद सब जगत तरायिया…। शहीद बाबा दीप सिंह के जन्म दिहाड़े को समर्पित शनिवार को गोलपहाड़ी गुरुद्वारा नौजवान सभा के बैनर पहली बार बड़े स्तर पर रैन सवाई कीर्तन दरबार सजाया जाएगा. इसे सफल करने को लेकर गुरुद्वारा कमेटी, सिख सत्री सत्संग सभा के साथ-साथ संगत का सभा को भरवां सहयोग मिल रहा है. समागम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभा के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. समागम को लेकर गुरुद्वारा को रौशनी से नहाया गया है. वहीं, फूलों से भी आकर्षक सजाया जायेगा. कीताडीह, सुंदरनगर, सरजामदा, परसुडीह, खासमहल समेत समूह इलाका संगत समागम में अपनी सेवा निभा रही है.
रात नौ बजे से शुरु होगा रैनसवाई दरबार
शनिवार को सबसे पहले शाम छह बजे श्री रहिरास साहेब का पाठ होगा. उसके समापन के बाद रात नौ बजे से विशेष रैन सवाई कीर्तन दरबार सजेगा. जिसमें तारकंपनी गुरुद्वारा के कथावाचक भाई जसबीर सिंह, बीबी परविंदर कौर तरनतारन साहिब वाले, भाई मंदीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब और भाई मनप्रीत सिंह टाटानगर वाले संगत को सिख इतिहास व गुरवाणी के उपदेशों से संगत को निहाल करेंगे. रात दो बजे से आसा दी वार साहिब का कीर्तन होगा, जिसके बाद सुबह पांच बजे समागम का समापन होगा. इस दौरान रात को संगत के बीच लंगर और साथ-साथ चाय नाश्ता का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा. इस दौरान कुछ गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा. समागम को सफल बनाने में सभा के प्रमुख सदस्यों में डीकिंग, जगत सिंह, हैप्पी सिंह, तरणदीप सिंह, जगजीत सिंह, सतबीर सिंह, अमनदीप सिंह भाटिया, लखविंदर सिंह, करमजीत सिंह कम्मे, गगनदीप सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं.