जमशेदपुर।
जुगसलाई नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज में स्ट्रीटलाईट को लेकर निविदा निकल गया है। इसको लेकर जुगसलाई नगर परिषद ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक जुगसलाई नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज में स्ट्रीटलाईट लगाने के लिए 48,64,600 राशि तय की गई है। इस कार्य को तीन माह का समय दिया गया है।
निविदा का प्रकाशन की तिथि
जुगसलाई नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज में स्ट्रीटलाईट लगाने के लिए निविदा का प्रकाशन 10 फरवरी को शाम के चार बजे वेबसाईट में किया जाएगा। निविदा प्राप्त करने के अंतिम तिथि 3 मार्च तक के अपराह्न पांच बजे तक रखा गया है। इसकी पूरी जानकारी https://jharkhandtenders.gov.in या कार्यदिवस में जुगसलाई नगर परिषद के सूचना पटट देखा जा सकता है.
निविदा खोलने की तिथि
जुगसलाई नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज में स्ट्रीटलाईट के लिए निविदा 6 मार्च को खोला जाएगा।इस निविदा में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग तथा उर्जा विभाग रांची में समुचित श्रेणी या एक श्रेणी ऊपर निबंधित संवेदक ही भाग ले सकते है।
31 जनवरी को मुख्यमंत्री ने जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज किया था उदघाटन
खतियानी जोहर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। मालूम हो कि राज्य सरकार ने रेलवे ओवरब्रिज का ठेका त्रिवेणी इंटरप्राइजेज को दिया गया 45 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण हुआ।
जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज में स्ट्रीटलाईट नही होने से लोगों में नाराजगी
वही नवनिर्मित जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज में बिना स्ट्रीटलाईट के व्यवस्था को शुरु दिए जाने से स्थानिय लोगो में काफी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानिय स्वंयसेवी संगठनों के साथ राजनितिक संगठनों ने इसके लिए रेलवे के साथ –साथ स्थानिय जिला प्रशासन के पास आपत्ती जताया था।