राजकिशोर सिंह
जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. क्षेत्र चाहे जो भी हो, शहर के लोगों ने अपनी प्रतिभा के
दम पर हर जगह अपनी छाप छोड़ने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. इसमें बच्चें भी शामिल हैं. इस कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं कदमा के श्रीनाथ रेसिंडेसी के रहनेवाले प्रवीण कुमार के 11 वर्षीय पुत्र वेदांत शर्मा की, जो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखेगा. वेदांत पारडीह स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के छठी क्लास का छात्र है. वह कराटे में भी ग्रीन बेल्ट है. उसके पिता प्रवीण कुमार का अपना व्यवसाय है, जबकि मां स्निग्धा कुमार हाउस वाइफ है. यह शो आगामी 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस शो में सदी के महानायक के साथ लौहनगरी के एक नन्हे बच्चे का हॉट सीट पर बैठना न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात मानी जा रही है.
दादा-दादी के साथ शो देखकर जगी रूचि
वेदांत के पिता प्रवीण कुमार ने बताया कि उनका पुत्र बेहद कम उम्र से ही अपने दादा रवीन्द्र नाथ शर्मा और दादी प्रेम शर्मा के साथ टीवी पर आनेवाले महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति देखा करता था. इससे उसमें इस शो के प्रति रूचि जगी. वह एक दिन इस शो का हिस्सा बनना चाहता था. इसे लेकर वह अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने में लगातार जुट गया. आखिरकार इसका सुखद नतीजा भी सामने आ ही गया. आज वेदांत 5 दिसंबर से शुरू होनेवाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में हॉट सीट पर बैठनेवाला झारखंड का पहला प्रतिभागी बनकर उभरा है.
बेटे की उपलब्धि पर है गर्व : प्रवीण कुमार
पिता प्रवीण कुमार अपने नन्हे बेटे वेदांत की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें तो गर्व है ही, पूरे परिवार के लोग खुद को गौरवान्वित महससू कर रहे हैं.