जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस, अटल क्लीनिक में विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, सभी मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा संबंधी सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध कराने और मोहल्ला क्लीनिकों की टाइमिंग दोपहर दो बजे तक करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. यह पत्र स्वास्थ्य सुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने सिविल सर्जन को सौंपा.
तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध कराएं
सिविल सर्जन शाहिर पाल ने नीरज सिंह से कहा कि अस्पताल के पास वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस है लेकिन सरकार की तरफ से तकनीकी विशेषज्ञ नहीं दिया गया है, जल्द से जल्द तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कदमा स्थित रानीकुदर अटल क्लीनिक में चल रही बिजली और पानी के कनेक्शन के संबंध में कहा कि जेएनएसी से उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है. जुस्को से बिजली लेने के लिए आवेदन किया गया है. जुस्को की टीम निरीक्षण कर जल्द ही कनेक्शन दे देगी.
दो हफ्ते में समस्या दूर करने का आश्वासन
श्री पाल ने नीरज सिंह से कहा कि वह सभी मोहल्ला क्लीनिकों में टीकाकरण और एचआईवी किट की व्यवस्था में लगे हुए हैं. ईएनटी के चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं. इस दिशा में मुख्यालय से आग्रह किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दो हफ्ते में सारी समस्याएं दूर कर ली जाएंगी. इसपर नीरज सिंह ने उनसे कहा कि वह फील्ड में दो हफ्ते के बाद जाएंगे और देखेंगे कि समस्या का समाधान हुआ अथवा नहीं. मौके पर अशोक कुमार, संजीव मुखर्जी, सन्नी सिंह, दीपू सिंह आदि मौजूद थे.