जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के डुमरिया प्रखंड बड़ाकंजिया पंचायत के पहाड़ी के चोटी में बसा अत्यंत बिहाड गांव चिटामाटी झारखंड सरकार
की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार अब अंतिम पायदान तक पहुंचने का प्रयास शुरु कर दिया है।
उसी क्रम में डुमरिया प्रंखड के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन एवं पंचायत प्रतिनिधियों
के साथ जंगल पहाड़ियों से लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय कर वहां पहुंचे।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जंगल सिंह हेंब्रम के नेतृत्व में बीडिओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समस्याओं को लेकर बैठक की।
चिटामाटी गांव काफी दूर पहाड़ियों में बसा होने के कारण यहां के बच्चे शिक्षा से महरूम थे ।10 माह पहले विधायक संजीव सरदार के
सौजन्य से यहां पर लाइब्रेरी तथा बच्चों को ट्यूशन की व्यवस्था कराई गई थी ।
उस वक्त पहली बार कोई विधायक गांव पहुंचे थे ।शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए ट्यूशन मास्टर के साथ समीक्षा की गई।
मौके पर शिक्षक को पठन-पाठन में सुविधा के लिए आर्थिक सहयोग किया गया है एवं आदिवासी समाज की घड़ी भी सौंपी गई।
गांव में बेरोजगारी एवं बेकारी की समस्या को दूर करने के लिए। BDO साधु चरण देवगन ने ग्रामीणों को कृषि के प्रति जागरूक किया ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से धान छापने की तरकीब बताई एवं इसका डेमो भी दिखाया।
गांव में पेयजल की एक बड़ी समस्या शुरू से रही है ।
आज भी यहां के लोग झरने का पानी पीने पर मजबूर हैं। बर्तन एवं कपड़े धोने के लिए यहां की महिलाएं कोसों दूर पैदल जाती है
।इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव में एक कुए का निर्माण किया जा रहा है।
जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया। यह कुआं पंचायत समिति फंड से बनाई जा रही है।
इसका प्रखंड प्रमुख गंगामनी हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य पार्वती हेंब्रम ,बीडिओ एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने पूजा पाठ कर तथा
नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इससे गांव में पेयजल की समस्या कुछ हद तक दूर हो पाईगी। पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के गांव
पहुंचने पर ग्रामीण काफी खुश दिखे