जमशेदपुर : हर वर्ष की तरह इस बार भी तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय का संस्थापक दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के संस्थापक निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी गई. प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा मोदक ने भी अपने संबोधन में निदेशक संस्थापक डॉ बी.डी शर्मा को संस्थापक दिवस और जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निदेशक ने साड़ी और अन्य वस्त्र उपहार के रूप में प्रदान किया. इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका शबाना परवीन ने दिया.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा एवं उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा, सचिव अभिषेक शर्मा, प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, पीआरओ राजेश शर्मा एवं उनकी पत्नी संगीता शर्मा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रशासिका झरना दास, प्रधानाचार्या चरणजीत कौर, हिंदी मीडियम की प्रधानाचार्या सुनीता त्रिपाठी, गुरु नानक विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सुखविंदर कौर, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, सदस्य सैयद आसिफ, मोइउद्दीन अंसारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत कई जाने-माने लोग मौजूद रहे.