जमशेदपुर : गोविंदपुर पुलिस ने टेंपो और मोबाइल लूटने के मामले में ग्यारह माह के बाद टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मछुआ बस्ती के रहने वाले लालबाबू कालिंदी को शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यात्री बनकर टेंपो पर हुआ था सवार आरोपी
पुलिस का कहना है कि लालबाबू कालिंदी ने 18 मार्च 2020 को गोविंदपुर पुराना चेक पोस्ट के पास खड़ा था। तभी एक खाली टेंपो वहां से गुजर रही थी। इस बीच उसने यात्री बनकर टेंपो को रूकवाया और कुछ दूर यात्रा करने के बाद चालक पर पीछे से हमला कर दिया। टेंपो चालक जब घायल हो गया, तब वह उसकी टेंपो और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था।
खुद चला रहा था मोबाइल
पुलिस का कहना है कि आरोपी मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही उसका उपयोग भी कर रहा था। पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन पता करके जेम्को कालिंदी बस्ती स्थित आवास पर जाकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मोबाइल के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के समक्ष उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।