Home » Jamshedpur : गोविंदपुर-जेम्को में सड़क पर बेतरतीब ढ़ंग से खड़े वाहनों से बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग, विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर डीसी से मिले क्षेत्र के नागरिक
Jamshedpur : गोविंदपुर-जेम्को में सड़क पर बेतरतीब ढ़ंग से खड़े वाहनों से बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग, विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर डीसी से मिले क्षेत्र के नागरिक
जमशेदपुर : शहर के गोविंदपुर अन्ना चौक से टाटा पॉवर प्लांट, नुवोको सीमेंट कंपनी एवं टाटा मोटर्स के साउथ गेट होते हुए जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े भारी वाहन एवं ट्रेलर जानलेवा साबित हो रहे हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. आम जनता और दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ता किसी जंजाल से कम नहीं रह गया है. जनहित के इन समस्या को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा एवं आजसू नेताओं के संग क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. (नीचे भी पढ़ें)
उसमें उल्लेख किया गया है कि सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलरों और भारी वाहनों के कारण पैदल चलने वालों, स्कूल जाने वाले बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क मार्ग पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, जोजोबेरा एवं जेम्को क्षेत्र के नागरिकों ने एक स्वर में प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की. इस दौरान सभी ने कहा कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी नागरिकगण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर खड़े ट्रेलरों और भारी वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. साथ ही, “नो पार्किंग” के बोर्ड लगाए जाएं.