जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर के यशोदा नगर में सोमवार शाम झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ी दुर्घटना घटी. यहां शारदा राम बजरंग अखाड़ा कमिटी के विसर्जन जुलूस का झंडा हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ जाने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें : RANCHI : बेमियादी धरना पर बैठा अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा
घायल टाटा मोटर्स अस्पताल और टीएमएच में भर्ती
तुरंत ही राहत बचाव कार्य शुरू किया गया, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से एक व्यक्ति, संजय कुमार सिंह की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य 5 घायलों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जेम्को में टाटा स्टील की चहारदीवारी का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन, देखिए (VIDEO)
पुलिस कर रही मामले की जांच
घायलों में विजय कुमार दे, विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह, यश प्रजापति और प्रदीप वर्मा शामिल हैं. इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और संबंधित कार्रवाई की जा रही है.