जमशेदपुर।
ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर गोविंदपुर स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट को शुक्रवार सुबह पौने पांच बजे से ही झारखंड मजदूर यूनियन ने जाम कर दिया. कंपनी गेट जाम करने वालों में बस्तीवासी भी शामिल थे. प्रदर्शनकारी प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कंपनी गेट पर आंदोलन को देखते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया. अंततः प्रबंधन, यूनियन और थाना प्रभारी की मौजूदगी में वार्ता हुई, जिसमें समझौता हुआ कि खुदी राम दास को मेडिकल फिट होने के बाद पूर्व की भांति काम पर ठेकेदार महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज के अधीन रखा जायेगा और जब कभी कंपनी में स्थाई करण की बात होगी उसे प्राथमिकता भी दी जाएगी. इसके बाद आठ बजे गेट से जाम हटाया गया. इस दौरान झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, मुखिया गिरी वाला देवी, आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, पूर्व मुखिया शिवलाल लोहारा, नवमी देवी, राजेश मुण्डा, भूपती सरदार आदि उपस्थित थे.