ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : शहर के गोविंदपुर के यशोदानगर में रामनवमी अखाड़ा जुलूस के दौरान 7 अप्रैल को हाई टेंशन तार से 5 लोग झुलस गए थे. इसमें से संजय सिंह की हालत घटना के दिन से ही बिगड़ी हुई है और उनका ईलाज टीएमएच में चल रहा है. अब बिरजू प्रसाद उर्फ विजय प्रसाद की हालत भी बिगड़ गई है. टाटा मोटर्स अस्पाल से उन्हें आज टीएमएच रेफर कर दिया गया है. अब ईलाज के लिए उनके परिवार के लोगों के पास रुपये नहीं हैं. उनके लिए आर्थिक तंगी बड़ा रोड़ा बना हुआ है. ऐसे में उनकी सुधि न तो सांसद और विधायक ने ली है और न ही भाजपा के कोई जिला अध्यक्ष या वरीय पदाधिकारी ही पहुंचे हैं.
मदद की गुहार लगा रहे हैं परिजन
बिरजू प्रसाद की बात करें तो अबतक ईलाज में 42 हजार रुपये तक खर्च हो चुका है. जो भी रुपये घर में था परिवार के लोग उसे लगा चुके हैं. अब उनके पास बिरजू को टीएमएच लेकर जाने के लिए भी पैसा नहीं है. ऐसे में उनका क्या होगा और ईलाज कैसे होगा. परिजनों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. वहीं दूसरी ओर परिजन मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.
