जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ौदा घाट मंदिर प्रांगण में बाबा बड़ौदा के समाधि दिन को पारंपरिक ढ़ंग से मनाया गया. इस अवसर पर बाबा बड़ौदा सेवा समिति की ओर से यहां बृहत रूप से भंडारे का आयोजन किया गया. मौके पर झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिसा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से यहां एक से डेढ़ हजार तक साधु-संतों का जुटान हुआ. मौके पर मौजूद समिति के पदाधिकारी झामुमो नेता गणेश चौधरी ने बताया कि बांग्ला तिथि के अनुसार नव आसीन में यहां बाबा बड़ौदा की याद में भंडारे का आयोजन किया जाता है. लगभग 200 वर्षों से उनके पूर्वजों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसमें शामिल होनेवाले साधु-संतों की विदाई किया किया जाता है. वहीं, समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि भंडारे का कोई भी सामान किसी से लिया नहीं जाता है. बाबा को मानने वाले अपने-अपने स्तर से सारी व्यवस्था करते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, सुनील महतो उर्फ मीता, पूर्व सांसद आभा महतो, शैलेंद्र महतो, हरमोहन महतो, सरोज चौधरी, राजू चौधरी, कालू चौधरी, सुब्रतो महतो उर्फ बाबू महतो, अनिल तिवारी, विकास महतो, आशीष मिश्रा और अमित महतो सहित काफी संख्या में बाबा को मानने वाले मौजूद रहे.