जमशेदपुर : पूर्व प्रधानाध्यापक एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सरदार सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के प्रति आभार जताया है. सरदार सतनाम सिंह संधू को बधाई देते हुए कुलविंदर सिंह ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति ने एक शिक्षाविद एवं किसान के बेटे को देश के उच्च सदन के लिए नामित कर एक नई दिशा दी है. सतनाम सिंह संधू ने शैक्षणिक संस्थाओं की चंडीगढ़ में स्थापना कर राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत करने के साथ ही नई पीढ़ी को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.
