जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने स्टेशन-कीताडीह रोड में रनिंग रूम के पास नए गार्ड व क्रू लॉबी निर्माण के लिए क्वार्टर तोड़ना शुरू कर दिया. शनिवार को आधा दर्जन ऐसे क्वार्टर को तोड़ा गया, जो जर्जर होने के कारण खाली थे, लेकिन पहले बाहरी लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. आरपीएफ जवानों द्वारा खाली कराने पर रेलवे इंजीनीयरिंग विभाग ने क्वार्टर को ध्वस्त कर दिया. शुक्रवार को कीताडीह रोड स्थित रनिंग रूम के पीछे आरपीएफ की मदद से चार रेलवे क्वार्टर को अवैध कब्जा हटाकर तोड़ा गया था. क्रू एवं गार्ड लॉबी निर्माण को लेकर चक्रधरपुर के एडीआरएम ने भी स्थल निरीक्षण कर जल्द जमीन को खाली कराने का आदेश रेलवे इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ को दिया है. इससे अवैध कब्जा वाले सभी क्वार्टरों से बिजली व पानी का कनेक्शन काटने के साथ क्वार्टर को सील किया जा रहा है.