जमशेदपुर : अपराध नियंत्रण और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल गुड़ाबंदा और श्यामसुंदरपुर थाने पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अभिलेखों की भी गहनता से जांच की. थाना में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
समय पर करें लंबित कांडों का निष्पादन
मौके पर एसएसपी किशोर कौशल की ओर से थाने के पुलिस अधिकारियों से लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने को कहा गया. साथ ही वारंट और कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई समय पर करने का निर्देश दिया गया. एसएसपी इसके पहले भी कई थानों का निरीक्षण कर चुके हैं. इसके पहले उन्हें सलामी भी दी गई.