जमशेदपुरःआगामी 25-26 दिसंबर को लौहनगरी के एग्रिको मैदान में होने वाले तीसरे शहीदी दिवस की तैयारियांँ रंगरेटा महासभा की झारखंड कमेटी द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है.इसे लेकर महासभा के सदस्य लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि जमशेदपुर की सभी गुरुद्वारा कमेटियां एवं सिख संस्थाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही हैं जिससे रंगरेटा महासभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का मनोबल बढ़ा है.वे बोले जमशेदपुर की संगत 25-26 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है.श्री गिल बताया कि रंगरेटा महासभा के सारे पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात मेहनत कर रहें हैं.इसमें मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह चीमा,हरभजन सिंह,बलवीर सिंह वीरा,साहिब सिंह,सोनी सिंह,राजू सिंह,कुलवंत सिंह,जसवंत सिंह,दलजीत सिंह परवाना,दिलबाग सिंह,मनोहर सिंह,सतपाल सिंह,बलजीत सिंह,बलविंदर सिंह,विक्की सिंह चौहान,मलकीत सिंह,गुरमीत सिंह सहित अन्य कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है.