जमशेदपुर : शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाले बंटी गुहा को कदमा पुलिस ने मरीन ड्राइव छट घाट के पास से देर रात हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना के खुलासा शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. उन्होंने बताया कि इसके पहले पुलिस टीम को देखते ही बंटी भागने लगा था. किसी तरह से उसे खदेड़कर पुलिस की ओर से पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि वह हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कदमा, जुगसलाई, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा और टेल्को थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
हाल ही में छूटा था जेल से
बंटी गुहा के बारे में पूछताछ में पता चला कि वह हाल ही में एक आपराधिक मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था. परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी का रहने वाला है. इसके पहले वह रंगदारी, चोरी, लूट आदि के मामले में जेल जा चुका है.
रंगदारी मांगने वाला सीम कार्ड और मोबाइल बरामद
पुलिस ने रंगदारी की मांग करने वाला सीम कार्ड और मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का मानना है कि बंटी ने शहर के कई लोगों से सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से कदमा के एसआई उपेंद्र नारायण सिंह, अंकु कुमार, अजीत कुमार, हवलदार अरूण महतो, आरक्षी कार्तिक उरांव, जावेद खान, दीपक कुमार सिंह और दीपक कुमार भट्ट शामिल थे.