जमशेदपुर : शहर में इन दिनों पड़ोस में भी जाना जोखिम भरा हो गया है. कुछ इसी तरह का एक मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह से सामने आया है. यहां पर परिवार के लोग पड़ोस में ही आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे. लौटने पर देखा कि घर में चोरी हो गई है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
रात साढ़े 9 बजे साढ़े 10 बजे के बीच की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात के साढ़े 9 बजे से लेकर रात के साढ़े 10 बजे के बीच ही है. घटना दुरजेन सिंह के घर में घटी है. उन्होंने बताय कि वे रात के 10.30 बजे समारोह से घर पर लौटे हुए थे. इस बीच देखा कि घर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं. जांच में पाया कि नकद 35 हजार रुपये और जेवर की भी चोरी हो गई है.