जमशेदपुर। गुरूवार को हरहरगुटू स्थित अतिउत्तम शक्ति दरबार में हवन के साथ 13 दिवसीय नवरात्र धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि के लिए संस्था के संस्थापक भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस की देखरेख में 13 दिनों तक हुई पूजा के दौरान शामिल होने वाले भक्तों (36 व्रत धारियों) को घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। गुरूवार की देर शाम को आतिशबाजी कर विश्व शांति का संदेश दिया गया। मालूम हो कि आमवास्या के अवसर पर 21 जनवरी शनिवार से कलश स्थापना के साथ अतिउत्तम शक्ति परिवार द्धारा माता के दरबार में जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी माँ अतिउत्तमेश्वरी का 13 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ किया गया था। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से भक्त राजा सूर्यदेव उत्तम परम हंस, कुल्लू, दिव्यांशी, कौशल्या माता रानी, भावना, मनोरमा, सुवरना, कृतिका कल्याणी, सूर्ययांशी, परिणीता, परी, रीना, वीणा, रीमा, निताय, संजय, राखी, संतोष, मनोज, राजदीप, पिंकी, अनिता, बलराम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।