Ashok Kumar
जमशेदपुर : कोर्ट गेट पर हुई फायरिंग में मनप्रीत पाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह को अब राहत मिल सकती है. पुलिस ने अपनी जांच में हरप्रीत सिंह को अबतक नहीं लाया है. हालाकि घटना के बाद नवीन के परिवार के लोगों ने हरप्रीत का नाम शामिल किया है. घटना के दिन हरप्रीत कोर्ट कैंपस के भीतर था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मनप्रीत हत्याकांड का बदला लेने के लिये कोर्ट गेट पर चली थी गोली
हरप्रीत का भाई है मनप्रीत
सिदगोड़ा में घर में घुसकर मनप्रीत पाल सिंह की हत्या 8 जून 2022 को की गयी थी. उसी मनप्रीत का भाई हरप्रीत है. इधर 27 मार्च को कोर्ट गेट पर हुई फायरिंग के मामले में हरप्रीत के नाम नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद नवीन के परिवार के लोगों का आरोप था कि भाई का बदला लेने के लिये ही हरप्रीत ने कोर्ट गेट पर फायरिंग करवायी है.
पांच बाइक पर आये बदमाशों ने की थी फायरिंग
कोर्ट गेट पर और गोलमुरी के टिनप्लेट में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिये पांच बाइक पर सवार होकर 8 बदमाश आये हुये थे. इसमें से छह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसमें से एक का नाम सूरज है जो गोविंदपुर का रहनेवाला है.
सूरज के घर छापेमारी करना पुलिस को पड़ा था भारी
सूरज की गिरफ्तारी के लिये सीतारामडेरा, गोलमुरी और गोविंदपुर पुलिस चार दिनों पूर्व उसके गोविंदपुर आवास पर गयी हुई थी. यहां पर उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर ही धावा बोल दिया था. इस दौरान पुलिस ने एक को पकड़कर जेल भी भेजा था. बाद में सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस गोविंदपुर थाने में पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोस्तों में ही शुरू हो गयी है वर्चस्व की लड़ाई