जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के भुईयासिनान से रसिकनगर बंगाल सीमा तक लावजोड़ा (हाथीखेदा मंदिर)जाने वाली मुख्य सड़क हल्की वारिश में ही बदहाल हो गई है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है।जिसमें गड्ढों में पानी भर जाने से चलने में काफी दिक्कत हो रही है।जमशेदपुर जाने का ये काफी कम दूरी वाला रास्ता है।जिससे कम समय में लोग पहुंच जाते है।लेकिन खराब होने से काफी समय लग जाता हैं। सड़के किसी भी क्षेत्र के लिए जीवन रेखा होती है, लेकिन बोड़ाम जाने वाली सड़के अधिकांश बदहाल हो गई हैं।इस सड़क में कई गड्ढे बने हुए है।गड्ढे के कारण लोगों का इस सड़क में चलना दूभर हो गया है।ग्रामीण भरत सिंह बताते है कि ये सड़क काफी दिनों से बदहाल स्थिति में है।करीब पांच सात साल पूर्व निर्माण हुआ था, लेकिन उसके बाद से इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई भी पहल नहीं हो पाई है। किसी मरीज को रात में जमशेदपुर ले जाने के लिए पटमदा के रास्ते जाना पड़ता हैं।