रांची : झारखंड के जमशेदपुर का तापमान एक बार फिर से पूरे राज्य में सबसे उपर चला गया है. गुरुवार की शाम को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री पर पहुंच गया है. सुबह की बात करें तो .2 डिग्री कम था. रांची मौसम विभाग की ओर से तापमान की जो सूची उपलब्ध करायी है उसके हिसाब से जमशेदपुर एक नंबर पर है और डाल्टेनगंज दूसरे नंबर पर है. डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान गुरुवार की शाम 5 बजे 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 35.6 डिग्री पर है. राज्यभर में सिमडेगा का तापमान सबसे कम है. यहां का अधिकतम तापमान गिरकर 34.6 डिग्री पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी साहेब गोलु ने की है मेरी नातिन लखी की हत्या
जमशेदपुर में बारिश के बाद बढ़ गया पारा
गुरुवार को दिन के 3 बजे से हुई बारिश से शहर के लोगों को लग रहा था कि तापमान में थोड़ी गिरावट आयेगी, लेकिन सुबह की अपेक्षा शाम को तापमान में .2 डिग्री की बढ़ोतरी हो गयी है. शाम 5 बजे जमशेदपुर का तापमान 39.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है जबकि सुबह 10 बजे तक 29.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था.
बारिश हुई, लेकिन नहीं गिरा पारा
लौहनगरी में गुरुवार को हुई बारिश के बाद लौहनगरी का पारा कम होने की बजाय बढ़ गया है. बारिश के बाद लोगों को लग रहा था कि ठंडी हवायें चलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बारिश छूटने के बाद उमसभरी गर्मी लगने लगी.
इसे भी पढ़ें : अधिवक्ता का कमरा लॉक करने के बाद की चोरी