जमशेदपुर : उलीडीह के सुभाष कॉलोनी से 21 फरवरी से एक युवती लापता है. युवती के लापता होने के 4 दिनों के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इसका आरोप किसी और पर नहीं बल्कि जिस जगह पर वह काम करती थी उसके ही संचालक पर ही लगाया गया है.
परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी की ओर से उन्हें मैसेज कर घटना की जानकारी दी गई है. उनकी बेटी कहां पर है. इसका लोकेशन उसने नहीं बताया है.
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है मामले की जांच
घटना के संबंध में उलीडीह थाना प्रभारी का कहना है कि इसको लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या कहानी कुछ और है. इसका पता लगाया जा रहा है.
सफलता के करीब पहुंची पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिस सफलता के करीब पहुंच गई है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर युवती को बरामद करने की कोशिश कर रही है.
संचालक ने कहा आरोप बेबुनियाद
वहीं इस मामले में जिस व्यक्ति पर युवती को भगाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है उसने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को लेकर छापेमारी कर रही है.