जमशेदपुर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के 200 से अधिक चयनित संविदा कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया गया, जहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुन्दरनगर से देशी कट्टा और चार जिंदा गोली के साथ एक गिरफ्तार, शराब पिलाने से इनकार करने पर दी थी जान से मारने की धमकी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुई नियुक्ति
ये नियुक्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा आधारित विभिन्न पदों पर की गई हैं. चयन प्रक्रिया प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की गई थी. जिन पदों पर नियुक्ति हुई है, उनमें प्रमुख रूप से एएनएम (RCH), स्टाफ नर्स (RCH), जीएनएम (CHC), एनसीडी क्लीनिक के कर्मी, फार्मासिस्ट (RBSK), सोशल वर्कर, नेत्र सहायक एवं न्यूट्रिशनल काउंसलर (MTC) शामिल हैं.