जमशेदपुर : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले के एसएसपी के निर्देशानुसार लगातार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज एएसपी के नेतृत्व में जुगसलाई बागबेड़ा और परसुडीह थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। एनाउंसमेंट कर लोगों से घर पर रहने की अपील की गई। मॉक ड्रिल के दौरान जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जूता दुकान और परसुडीह थाना क्षेत्र में एक पार्लर खुला पाया गया। एएसपी के निर्देश पर संबंधित थाना प्रभारी ने दंडात्मक कार्रवाई की। इस मॉक ड्रिल के दौरान शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारो का भी निरीक्षण पुलिस पदाधिकारियों ने किया। राह चलते राहगीरों, बाजार में खड़े लोगों, दुकानदारों से मास्क पहनने सामाजिक दूरी का पालन करने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया। एएसपी सीसीआर डीएसपी, हेड क्वार्टर टू डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी,जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी, जुगसलाई थाना प्रभारी, परसुडीह थाना प्रभारी, बागबेड़ा थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मुख्य रूप से मौजूद थे। एएसपी कुमार गौरव ने आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जारी का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहते हुए अन्य लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की।