जमशेदपुर : करनडीह बिजली ऑफिस मेन गेट पर शुक्रवार की सुबह एक भारी वाहन अनियंत्रित होकर बिजली ऑफिस की चहारदीवारी को तोड़ दी. इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था. घटना से बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. गनिमत है कि बिजली विभाग के कर्मचारी सतर्क थे और बिजली काट दी. घटना के बाद सड़क को अवरूद्ध कर किस तरह से अनहोनी घटना को टाला गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद अब मिल सकती है बादामपहाड़ को बांगरीपोषी स्टेशन से जोड़ने की मंजूरी
200 मीटर की दूरी पर चेकिंग अभियान चला रही थी ट्रॉफिक पुलिस
भारी वाहन का परिचालन कैसे समय के ठीक विपरीत किया जा रहा था. जबकि घटनास्थल से ठीक 200 मीटर की दूरी पर ही ट्रॉफिक पुलिस ड्यूटी कर रही थी. भारी वाहन को रोकने तक का काम नहीं किया गया.
रफ्तार में था वाहन
भारी वाहन के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी रफ्तार तेज होने के कारण वह पुलिया पर वाहन को नियंत्रण में नहीं रख सका और सीधे बिजली ऑफिस की चहारदीवारी से टकरा गया. गनिमत है घटना के समय सामने से कोई वाहन नहीं आ रही थी, अन्यथा जान-माल की भी क्षति हो सकती थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सही जवाब देने पर ईनाम में मिला हेलमेट