जमशेदपुर : कर्नाटक के नये सीएम सिद्धारमैया की ताजपोशी शनिवार 20 मई को होने वाली है. इस ताजपोशी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे. इसके साथ ही जहां पर भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार चल रही है वहां के सभी सीएम कर्नाटक पहुंचेंगे और अपनी एकजुटता को दिखाने का प्रयास करेंगे. बताया जा रहा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे भी शामिल होने वालों में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का
डीके होंगे डिप्टी सीएम
कर्नाटक में सीएम के लिये ताजपोशी सिद्धारमैया की होगी जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. डीके शिवकुमार के बारे में यह भी राजनीतिक हल्को में चर्चा है कि ढाई साल के बाद उन्हें सीएम के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है. डीके शिवकुमार फिलहाल कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पार्टी हाइकमान की ओर से कहा गया है कि उनसे पद छिनने का काम नहीं किया जायेगा. 2024 में होनेवाला लोकसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. सिद्धारमैया की बात करें तो वे पूर्व में भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. पहले के अनुभव को ध्यान में रखते हुये ही पार्टी हाइकमान की ओर से उन्हें दोबारा मौका देने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस की चंगूल से भागनेवाले काजल का कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा इलाज