जमशेदपुर : आजसू पार्टी जिला कमेटी की ओर से सोमवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर ट्रैफिक पुलिस की गतिविधियों से अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस पेड़ के पीछे छिपी रहती है और बिना हेलमेट पहने बाइक सवार को देखते ही झपट्टा मारती है. ऐसे में कई वाहन चालक गिरकर घायल भी हो जाते हैं. पुलिस का ध्यान सिर्फ हेलमेट और कागजात चेकिंग भर ही रह गई है.
भारी वाहनों को दिन में कैसे मिलता है पास
आजसू पार्टी की ओर से डीसी से सवाल पूछा गया है कि नो एंट्री के समय आखिर भारी वाहनों को किस नियम से पास बनाकर दिया जाता है. अगर ऐसे में हादसा होता है तो क्या उसके लिए मुआवजा देने का प्रावधान भी है या नहीं?
अपराध पर अंकुश लगाने पर भी ध्यान दे पुलिस
आजसू ने डीसी से पूछा है कि शहर की पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ-साथ अपराध पर अंकुश लगाने पर भी अपना ध्यान केंद्रीत करें. आजसू का आरोप है कि शहर में हत्या, डकैती, लूट, चोरी और छिनतई की घटनाएं आम हो गई है.
सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों पर लगे रोक
शहर में जगह-जगह पर सड़क किनारे लगे भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग भी की गई है. कहा गया है कि भारी वाहनों के कारण ही आए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
कन्हैया सिंह, अप्पु तिवारी, मंगल टुडू, बिमल कुमार माझी, संतोष सिंह, दुबराज, प्रसंजीत भौमिक, चंद्रशेखर पांडेय, शैलेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, ललित सिंह आदि शामिल थे.