जमशेदपुर : बागबेड़ा नया बस्ती में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर तीन लोगों के घर पर आ गिरा. इस घटना में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, परन्तु घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय, लोक और बॉलीवुड नृत्य शैली पर शानदार प्रस्तुति
झुलसने से बचे श्राद्धकर्म में मौजूद लोग
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी घाघीडीह पंचायत स्थित बागबेड़ा नया बस्ती में गीता कुमारी के घर पर दोपहर अचानक जोरदार आवाज के साथ 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा, जिससे घर के आंगन में रखे कपड़े व प्लास्टिक के कुछ सामान जल गए. वहीं पास में दुलारी देवी के घर पर श्राद्धकर्म का कार्यक्रम चल रहा था, वहां भी तार गिरने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां काफी लोग मौजूद थे. हालांकि ऊपर लगाये गए प्लास्टिक पर तार फंस गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर-गम्हरिया में घूम रहे तेंदुए की गाय से हुई थी टक्कर, 2 दिन से नजर नहीं आया जाने तेंदुआ की हरकत लेकर वन विभाग की क्या है तैयारी ?
तार के नीचे जाली लगाने की मांग
दक्षिण घाघीडीह पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर हाईटेंशन तार की चपेट में आया. उन्होंने बताया कि बार-बार बिजली विभाग को अवगत कराने के बाद भी उनकी नींद नहीं खुली और आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया. विभाग से कई बार हाईटेंशन तार के नीचे जाली लगाने की मांग की गई पर आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इस क्षेत्र में बिजली के खंभे भी जर्जर स्थिति में है. इधर, सूचना मिलने के बाद तुरंत ही बिजली काट दी गई और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर तार की मरम्मत में लग गए.